मशीनी युग से बदलू के जीवन में क्या बदलाव आया?

मशीनी युग के कारण बदलू के जीवन में दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया| मशीनी युग आने से बदलू का काम छिन गया और वह बेरोजगार हो गया। अब वह गरीबी में अपना जीवन बिताने के लिए मजबूर हो गया था। आखिरकार उसने अपने जीवन को चलाने के लिए मजबूरी में अपनी गाय बेच दी। धीरे-धीरे वह बूढ़ा और कमजोर होन लगा। कमजोरी से उसके माथे पर नसों की लकीरें साफ झलकने लगीं।


6